कहां से आया ओके ?

इतिहास में 23 मार्च का दिन 'ओके' का है।

1839 में पहली बार 'OK' को प्रकाशित किया गया था अमेरिकी अखबार बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट पर।

OK का मतलब था ऑल करेक्ट।

उस वक्त शिक्षित लोगों में शब्दों की गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और उन्होंने 'All correct' को 'Oll Korrekt' लिखा।

एक दिन इसे छोटा कर बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट ने OK कर दिया। तब से लेकर आज तक हम सब 'ओके' ही बोलते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें