जानवरों में प्राकृतिक आपदाओं की सूचना देने की क्षमता

कई प्राकृतिक विपदाओं के पहले वैज्ञानिकों ने देखा है कि जानवरों का बर्ताव अनापेक्षित तरीके से बदल जाता है। वैज्ञानिकों ने यह भी सिद्ध किया है कि सूँघने में, ताप के प्रति संवेदनशीलता दर्शाने में, पृथ्वी के भीतर हो रहे बदलावों को महसूस करने में मनुष्यों से कहीं आगे होते हैं। किसी भी प्राकृतिक आपदा के पहले जो प्रकृति में जो उसके हल्के या धीमे सूत्र मिलते हैं उन्हें जानवर समझ जाते हैं और इसलिए इनमें प्राकृतिक आपदाओं की सूचना देने की क्षमता होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें