सायक्लोन, हरिकेन, टोरनेडो में अंतर

हवा जब तूफानी तरीके से घेरा बनाकर चलती है तो उसे सायक्लोन कहते हैं। यह घेरेदार तूफान अपने बीच पड़ने वाली सारी चीजों को उलट-पलट के रख देता है। अब सायक्लोन भारत के तटीय प्रदेशों के किनारों से उठने वाले तूफान के लिए उपयोग में लाया जाता है। हरिकेन और टायफून भी इसी तरह के तूफान के लिए प्रयोग में आते हैं बस जगह का अंतर है।

फ्लोरिडा के तट से उठने वाला तूफान हरिकेन कहलाता है जबकि फिलीपीन्स के तट पर आकर यह टायफून हो जाता है। हरिकेन अटलांटिक महासागर से उठता है और टायफून प्रशांत से। हरिकेन और टायफून जलीय तूफान है जो पानी की सतह से उठते हैं, वहीं दूसरी ओर टोरनेडो जमीन पर उठने वाले तूफान को कहते हैं। वैसे तो हर तूफान अपने साथ बर्बादी लाता है फिर भी हरिकेन और टायफून के मुकाबले, टोरनेडो कम बर्बादी मचाता है। टोरनेडो जब आता है तो यह फनल के आकार जैसा दिखता है। अमेरिका में टोरनेडो को बोलचाल की भाषा में ट्विस्टर भी कहा जाता है। तो अब हरिकेन, टोरनेडो और टायफून के फर्क को याद रखना।

वेबदुनिया पर पढ़ें