डिटेक्टिव सीनियर सार्जेंट ग्रांट फर्गुसन ने गुरुवार को कहा कि शव बुरी तरह सड़ चुका था और पहचान तक मुश्किल थी। न्यूजीलैंड हेराल्ड ने फर्गुसन के हवाले से कहा है, 'सबसे बड़ी चुनौती तो यह थी कि पत्नी इंकार कर रही थी कि उसके पति का शव है। पुलिस को पहचान के लिए लंबी चौड़ी प्रकिया अपनानी पड़ी।'(भाषा)