क्या कहा था ओबामा ने : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 मई 2021 को, अमेरिकी टीवी चैनल CBS के 'लेट शो' कार्यक्रम में आमंत्रित थे। उस समय वे बड़े अच्छे मूड में थे। कार्यक्रम के प्रस्तोता जेम्स गॉर्डन ने भी उनसे वैसे ही हल्के अंदाज़ में पूछा कि आप UFO यानी उड़न-तश्तरियों के बारे में क्या कहेंगे? उनका उत्तर था- 'बात जब परग्रहीय एलियन्स की हो, तो कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो मैं टेलीविजन पर नहीं बता सकता। (यह जानकारी विभिन्न स्रोतों पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते)