जस्टिन टिम्बरलेक करेंगे अमंदा के साथ रोमांस

पॉपस्टार जस्टिन टिम्बरलेक वैज्ञानिक फंतासी पर आधारित फिल्म ‘आई एम मॉर्टल’ में ‘मम्मा मिया’ की अभिनेत्री अमंदा सीफ्रायड के साथ रोमांस करते नजर आएँगे।

‘सेक्सी बैक’ की हिटमैकर 24 वर्षीय अभिनेत्री लॉस एंजिल्स में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर भी चुकी हैं। हिट फिल्म ‘सोशल नेटवर्क’ में अपनी भूमिका से प्रशंसा बटोरने वाले 29 वर्षीय पॉपस्टार इस फिल्म में खानाबदोश ‘विल’ की भूमिका निभाएँगे जिसे एक धनवान व्यक्ति की हत्या के मामले में गलत ढंग से फँसा दिया जाता है।

यह फिल्म एक ऐसे समाज पर आधारित है, जहाँ 25 साल के बाद लोगों की उम्र थम-सी जाती है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें