टाइटेनिक थ्री-डी का ट्रेलर

1997 में रिलीज हुई टाइटेनिक ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी। इसने समीक्षकों का दिल जीता, ढेर सारे पुरस्कार अपने नाम किए और बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की। जेम्स कैमरॉन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंस्लेट ने लीड रोल किए थे।

पन्द्रह वर्ष बाद यह फिल्म दोबारा रिलीज होने जा रही है। इस बार दर्शकों को यह फिल्म थ्री-डी में देखने को मिलेगी। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें