पेरिस हिल्टन इन दिनों दुबई में हैं और मुसीबतें उनका लगातार पीछा कर रही हैं। पेरिस दुबई के होटल के जिस कमरे में रुकी हुई हैं, वहाँ पर गुप्त कैमरा पाया गया। यह कैमरा पेरिस के सुरक्षाकर्मियों को मिला।
कैमरा मिलने के बाद पेरिस परेशान हो गईं और उन्हें असुरक्षा महसूस होने लगी। यह कैमरा कब और किसने लगाया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इससे प्रसारित दृश्य को किन लोगों ने देखा और कहाँ तक ये देखे गए यह सोचकर पेरिस परेशान हो गई हैं।
होटल वाले भी इस मामले में पेरिस की मदद नहीं कर पाएँ, लेकिन उन्होंने पेरिस को इस बात का आश्वासन दिया है कि वे इसकी जाँच करेंगे। पेरिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।