रूस के एक बैंक ने अपने विज्ञापन अभियान में हॉलीवुड के एक्शन स्टार ब्रूस विलिस को मैदान में उतारा है। बीबीसी ने ट्रस्ट बैंक के बयान के हवाले से खबर दी है कि फिल्म ‘डाई हार्ड’ के अभिनेता कम से कम एक वर्ष के लिए रूस के इस बैंक के लिए प्रचार करेंगे।
बैंक के प्रचार अभियान में विलिस रूसी वेटलिफ्टर और अभिनेता व्लादिमीर तुर्चिनस्काई की जगह लेंगे जिनकी 46 वर्ष की आयु में मौत हो गई।
बैंक ने हालाँकि प्रचार अभियान में जुड़ने पर विलिस को दी जाने वाली राशि का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि विलिस की छवि से उन्हें फायदा होगा।(भाषा)