वर्ल्ड वार जेड : मूवी प्रिव्यू

निर्माता: ब्रेड पिट, डीडी गार्डनर, जेरेमी क्लीनर, इयान ब्राइस
निर्देशक: मार्क फॉर्स्टर
कलाकार: ब्रेड पिट, मिरील इनोस, जेम्स बेज डेल, मैथ्यू फॉक्स
रिलीज: 21 जून 2013 (भारत)

एक दिन गैरी लेन और उनका परिवार शहर के ट्रेफिक जाम में फंस जाता है। ट्रेफिक जाम में फंसे युनाइटेड नेशंस के पूर्व इंवेस्टीगेटर गैरी लेन समझ जाते हैं कि यह कोई आम ट्रेफिक जाम नहीं है। जब आसमान से पुलिस के हेलिकॉप्टर और नीचे मोटरसाइकल पर सवार पुलिस जवान, जाम की तरफ बढ़ते चले आते हैं तो शहर में अराजकता का माहौल बन जाता है।

PR


शहर में एक अजीब किस्म का वायरस फैल चुका होता है जो एक ही बार में मनुष्यों में फैलकर उन्हें एक दूसरे पर हमला करने को प्रेरित कर देता है। यह घातक वायरस स्वस्थ मनुष्यों को अनजान, नासमझ और जंगली बना देता है। इसके प्रभाव से एक पड़ोसी अपने पड़ोसी पर हमला करने लगता है और उसका खतरनाक दुश्मन बन जाता है।

किसी को इस वायरस की उत्पत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है परंतु इसका प्रभाव दिन-ब-दिन बढ़ता जाता है और यह जल्द ही पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेता है। यह महामारी दुनिया की सेनाओं और सरकारों को हिला कर रख देती है।

PR


अब लेन अपने परिवार की सुरक्षा के लिए और इस महामारी के स्रोत का पता लगाने के लिए फिर अपनी पुरानी जिंदगी में लौटने को मजबूर हो जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें