हम जुदा हो गए

आठ महीने तक साथ-साथ रहने के बाद सोशलाइट पीचिस गेलडोफ और उनके बॉयफ्रेंड और निर्देशक एली रोथ की राहें जुदा हो गई है।

21 वर्षीय पीचिस और उनके 38 वर्षीय फिल्म निर्देशक प्रेमी ने काम में व्यस्त होने की वजह से अपने संबंध को समाप्त कर लेने का फैसला किया। इस वर्ष मार्च में वेनेटी फेयर के मशहूर पार्टी में मिलने के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की थी।

एक करीबी सूत्र ने बताया कि एली के साथ नहीं बनने से पीचिस वास्तव में काफी दुखी थीं। दोनों के बीच काफी प्रेम था, लेकिन पीचिस कभी भी उसके प्रति दीवानगी की हद तक नहीं जा सकीं।

सूत्र ने बताया कि आने वाले समय में दोनों के पास काफी काम है जिसके कारण वे ज्यादा समय साथ नहीं बिता पाएँगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें