हॉलीवुड स्टार्स की मोटी कमाई पर मंदी का असर : ब्रैड पिट

अभिनेता ब्रैड पिट का कहना है कि हॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्रियों की मोटी कमाई के दिन लद गए हैं। वैश्विक मंदी के असर के कारण हॉलीवुड अब अपने स्टार्स को पहले की तरह मोटी रकम नहीं दे सकता।

48 वर्षीय पिट का कहना है कि वैश्विक मंदी के कारण हॉलीवुड के पास बहुत धन नहीं बचा है और अब शीर्ष अभिनेताओं को भी इस आर्थिक बदलाव के मुताबिक ढल जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा समय बीत चुका है। फिलहाल अर्थगणित वाकई काम नहीं करता ... वैसे अनुबंध आजकल नहीं हो रहे हैं, लेकिन यह वाकई मजेदार वक्त है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें