हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रोजारियो डॉसन सुपरहिट मूवी रही ‘सिन सिटी’ के सीक्वल में काम करने को बेकरार हुए जा रही हैं।
डॉसन को उम्मीद है कि ‘सिन सिटी’ के सीक्वल की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। उन्हें यह भी उम्मीद है कि जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी उस वक्त तक वे छोटे-छोटे कपड़ों में जवाँ नजर आएँगी।
31 साल की डॉसन 2005 में रिलीज हुई ‘सिन सिटी’ में एक वेश्या का किरदार अदा कर चुकी हैं और अब डायरेक्टर रॉबर्ट रॉड्रिग्ज से सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करने की आस लगाए बैठी हैं।(भाषा)