सेमी न्यूड फोटोशूट पर ममता कुलकर्णी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं तब वर्जिन थी और मुझे...

WD Entertainment Desk

रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (13:08 IST)
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी बीते कई सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। अब ममता कुलकर्णी संन्यास ले चुकी हैं और हाल ही में उन्हें महाकुंभ में किन्नर अखाडे की महामंडलेश्वर भी बनाया गया। इसके बाद काफी विवाद मचा और ममता कुलकर्णी को महमंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया। 
 
अब ममता कुलकर्णी रजत शर्मा के पॉपुलर शो आप की अदालत में पहुंचीं। शो में ममता ने अपने फिल्मी करियर से लेकर संन्यास लेने तक के बारे में कई बाते की। इस दौरान ममता ने 90 के दशक में अपने सेमी न्यूज फोटोशूट को लेकर भी बात की। 
 
जब ममता कुलकर्णी से पूछा गया कि उन्होंने स्टारडस्ट पत्रिका के कवर के लिए सेमी न्यूड फोटोशूट के लिए टॉपलेस पोज क्यों दिया था? इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, मैं उस समय नौवीं क्लास में पढ़ती थी। मुझे स्टारडस्ट वालों ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी जो मुझे अश्लील नहीं लगी। मैंने एक बार कहा था कि मैं अभी भी कुंवारी हूं। 
 
उन्होंने कहा, चूंकि मुझे सेक्स के बारे में कुछ नहीं पता था, इसलिए मुझे न्यूड फोटोशूट के बारे में भी कुछ नहीं पता था। पिछले 23 सालों में मैंने कोई पोर्नोग्राफी या पोर्न वीडियो नहीं देखी है। मैंने जब सेमी न्यूड फोटोशूट किया था तब मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था।
 
ममता कुलकर्णी से जब यह पूछा गया कि वह फिल्मों में अश्लील गीतों पर क्यों नाचती थीं। इस पर उन्होंने कहा, माधुरी दीक्षित की तरह, हम डांसर गीत या संवादों पर ध्यान नहीं देते। हमारा पूरा ध्यान अपने डांस स्टेप्स पर होता है।
 
बता दें कि महाकुंभ में संन्यास की दीक्षा लेने के बाद ममता कुलकर्णी का नाम बदलकर श्री यामाई ममता नंदगिरी कर दिया गया है। इसके बाद उन्हें किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया था। हालांकि हंगामा मचने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी