अंतरिक्ष का सबसे चमकीला नजारा

गुरुवार, 25 नवंबर 2010 (08:18 IST)
खगोलविदों ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक के सबसे चमकीले नजारे को देखा है जो इतना चमकीला है कि उसमें से संपूर्ण मंदाकिनी के बराबर अवरक्त प्रकाश निकल रहा है।

यह नजारा दो सर्पिलाकार मंदाकिनियों में टक्कर के कारण हुए विस्फोट से पैदा हुआ है। इसके कारण पैदा हुई धूल ने इन मंदाकिनियों में मौजूद सितारों को लगभग अदृश्य बना दिया है।

डेली मेल के अनुसार, नासा की स्पित्जर दूरबीन द्वारा देखे गए इस विस्फोट को अब तक की सबसे चमकीली परिघटना करार दिया जा रहा है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि मंदाकिनियों में विस्फोट के कारण पैदा हुई चमक अब तक देखी गई ब्रह्मांडीय चमक का दस गुना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें