अमेरिकी प्राध्यापक की तीसरी आँख

गुरुवार, 25 नवंबर 2010 (16:38 IST)
अमेरिका में फोटोग्राफी के एक प्राध्यापक ने अपने पीछे होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए एक ‘तीसरी आँख’ लगाई है।

इस प्राध्यापक ने कला के नाम पर अपने सिर के पीछे एक डिजीटल कैमरा प्रत्यारोपित कराया है।

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं इराकी मूल के वफा बिलाल ने दो इंच व्यास वाला कैमरा लगाया है जो एक इंच से भी कम मोटा है।

वाल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक वह इस कैमरे को 15 दिसंबर को शुरू करना चाहते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें