आतंकी को मिलेगी 25 साल से कम की सजा

बुधवार, 29 फ़रवरी 2012 (15:19 IST)
FILE
गुआंतनोमों की जेल में बंद एक खतरनाक आतंकी को उस समय राहत मिल गई जब उसने अपने अन्य आतंकी साथियों के खिलाफ गवाही देने का फैसला किया। अमेरिका सेना के साथ हुए समझौते के तहत अब उसे 25 साल से ज्यादा की सजा नहीं मिलेगी

अमेरिकी सेना के साथ पाकिस्तानी गुआंतानामो कैदी संबंधी याचिका समझौते के तहत 31 साल के कैदी को 25 साल से कम के कारागार की सजा भुगतनी होगी।

अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, इसके बदले में माजिद खान शौकत ने कहा कि वह आतंकी हमलों के अपने अन्य आरोपी साथी कैदियों के खिलाफ गवाही देगा।

खान आज सैन्य न्यायाधिकरण में जुर्म स्वीकार करने को तैयार हो गया कि वह आरोपी सितंबर 11 के सरगना शेचा मोहम्मद के साथ आतंकी साजिशों में शामिल था।

अमेरिकी सरकार ने 37 पन्नों के याचिका समझौता दस्तावेज को कल सार्वजनिक किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें