उन्होंने कहा कि मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गए जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी। अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी? CCTV की फुटेज भी गायब! साजिश की भी हद है!
क्या बोले बिभव के वकील : दलीलों का विरोध करते हुए कुमार के वकील राजीव मोहन ने कहा कि न तो 13 मई से पहले मालीवाल की मुख्यमंत्री आवास की यात्रा का कोई रिकॉर्ड था और न ही उन्होंने 16 मई को प्राथमिकी दर्ज करने का कारण स्पष्ट किया। मोहन ने कहा कि मालीवाल बिना समय लिए मुख्यमंत्री आवास पर गईं और दिल्ली पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
बिभव को CM हाउस ले जा सकती है पुलिस : दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को रविवार को मुख्यमंत्री आवास ले जा सकती है। बताया जा रहा है कि कुमार से इस बारे में पूछताछ की गई है कि वह शनिवार सुबह मुख्यमंत्री आवास क्यों गए थे। ऐसा संदेह है कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने गए होंगे।