एटमी करार पर अमेरिका की चेतावनी

मंगलवार, 8 जुलाई 2008 (21:42 IST)
अमेरिका के व्हाइट हाउस ने मंगलवार को चेताया कि राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के जनवरी में समाप्त होने जा रहे कार्यकाल में भारत तथा अमेरिका के बीच होने वाले ऐतिहासिक असैन्य परमाणु करार के अनुमोदन का समय तेजी से बीतता जा रहा है।

हिल रिसार्ट पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रस्तावित वार्ता की पूर्व संध्या पर अमेरिका के प्रवक्ता डाना पेरिनो ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस पर काम का काफी दबाव है और सीमित विधायी दिन बचे हैं।

करार को आगे बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह कुछ घोषणा करने वाले हैं, इस ओर ध्यान दिलाए जाने पर पेरिनो ने किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

पेरिनो ने कहा कि हम इस दिशा में अपनी ओर से मजबूत प्रतिबद्धता जारी कर चुके हैं और भारत की ओर से भी इस दिशा में राजनीतिक पार्टियों की ओर से इस मुददे पर काफी विचार किया जा रहा है। पेरिनो ने कहा हमें इस दिशा में देखना होगा कि वह असैन्य परमाणु करार की दिशा में भारत के लिए क्या करने वाले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें