एयर फ्रांस का दुर्घटनाग्रस्त विमान मौसम के अनुरूप संभवत: गलत रफ्तार से उड़ रहा था। विमान के निर्माता एयरबस दुनियाभर में अपने सैकड़ों ए-330 जेट के संचालकों को चेतावनी संदेश भेजने वाला है, जिसमें तूफान में उड़ान भरने के संबंध में नई हिदायत होगी।
यह दावा किया है फ्रांसीसी दैनिक ले मोंदे ने। अखबार अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में एक संक्षिप्त रिपोर्ट डाली है।
हालाँकि एयरबस ने रिपोर्ट पर टिप्प्णी करने से इनकार कर दिया। ले मोंदे ने दुर्घटना जाँच से जुड़े करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि एएफ 447 गलत रफ्तार से उड़ान भर रहा था। उधर, कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइंड को अपडेट करना सामान्य बात है।