अंग्रेजी का शीर्ष शब्द चुना गया ‘ट्विटर’

DW
DW
लंदन, आप इस पर यकीन करें या न करें, दुनिया भर में महज 140 शब्दों के जरिए सामाजिक संपर्क स्थापित करने का जरिया बन चुका ‘ट्विटर’ इस साल अंग्रेजी का शीर्ष शब्द चुना गया है।

यह शब्द ‘ओबामा’ और स्वाइन फ्लू के वैज्ञानिक नाम ‘एच1एन1’ से भी ज्यादा चर्चा में आया है। इस सूची में वैश्विक मंदी के लिये इस्तेमाल होने वाले शब्द ‘स्टिम्यूलस’ और ‘डेफिसिट’ भी शामिल हैं।

इंटरनेट, मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों पर नजर रखने वाले टैक्सास स्थित संगठन ‘ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटर’ ने शीर्ष 15 शब्दों को चुना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें