अब पैन कार्ड में मिलेगी यह सुविधा

FILE
मुंबई। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही राष्ट्रभाषा हिन्दी के भी अच्छे दिन आ गए हैं। अब पैन कार्ड में भी आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पैन कार्ड में अब जल्द ही हिन्दी में भी नाम लिखा मिलेगा।

पैन कार्ड के आवेदन फॉर्म एंव ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अंग्रेजी के अलावा हिन्दी का विकल्प भी रहेगा। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग को ऑनलाइन रिटर्न भरने की वेबसाइट को पूरी तरह से हिन्दी में उपलब्ध होगी।

दिल्ली स्थित राजभाषा विभाग ने आयकर विभाग को जल्द से जल्द इन बातों को लागू करने का आदेश दिया है। हिन्दी के लिए काफी समय से काम करने वाली विधि प्रवीण जैन ने इस अप्रैल में राजभाषा विभाग को पत्र लिखकर पैन कार्ड पर हिन्दी में नाम दिए जाने की मांग की थी। प्रवीण की मांग पर कार्रवाई करते हुए राजभाषा विभाग के उप निदेशक ने आयकर निदेशक को पत्र लिखा है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें