इन्फोसिस ने खोले सुनहरे भविष्य के द्वार

बुधवार, 13 जून 2007 (19:20 IST)
बंगलोर (एएनआई) भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड इस समय इस क्षेत्र प्रशिक्षण में लाखों देशा-विदेशी छात्रों को प्रशिक्षण देने का समुचित स्थल बन गई है।

यहाँ के वैश्विक प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत हर साल विश्व के तमाम विश्वविद्यालयों के 125 छात्रों को 8 से 24 महीनों तक का प्रशिक्षण दिया जाता है।

1999 से शुरू हुए इस कार्यक्रम इस कंपनी ने 2006 तक 500 से भी अधिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के छात्रों को प्रशिक्षित किया, जिनमें से आगे चलकर 14 छात्रों ने इन्फोसिस में ही नौकरी कर ली है, जबकि 125 छात्र अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं।

छात्रों का मानना है कि इन्फोसिस उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अवसर दिखाने के लिए सबसे उपयुक्त माध्यम है। इन्फोसिस से प्रशिक्षण प्राप्त किए अधिकतर छात्र भारत, अमेरिकी और फ्राँसिसी कंपनियों में कार्यरत हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें