Reason for blue water bottle cap: सफर के दौरान या कभी होटल में डिनर पर जाने पर प्यास लगने पर पानी की बोतल आपने भी कभी ना कभी जरूर खरीदी होगी लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि ज्यादातर बोतलों का ढक्कन नीला (blue water bottle cap) ही क्यों होता है? क्या नीले रंग का ढक्कन पानी की बोतलों के लिए ही बना है या फिर इसके पीछे कोई खास वजह छिपी है? आज इस आलेख में हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहे हैं।
-
पानी की बोतल पर लगे ढक्कन के रंग के पीछे होती है एक खास वजह।
-
अलग-अलग रंग के ढक्कन का मतलब भी होता है अलग-अलग।
-
अधिकतर पानी की बोतलों के ढक्कन नीले रंग के होते हैं।
क्या कहता है पानी की बोतल के ढक्कन का नीला रंग?
सफर के दौरान या कभी बहार डाइनिंग के लिए जाने पर आप भी अक्सर पानी की बोतल खरीदते हैं। शायद आपने ध्यान दिया होगा कि इनमें से ज्यादातर बोतलों के ढक्कन नीले रंग के होते हैं। असल में इसके पीछे एक खास वजह होती है? नीला रंग इस बात का संकेत है कि इस बोतल का पानी मिनरल वाटर है या फिर इसे सीधे किसी झरने से भरकर बोतलबंद किया गया है।
ढक्कन के रंग से कैसे पहचानें पानी की किस्म
पानी की बोतलों के ढक्कन के रंग असल में पानी की जानकारी देते हैं। लाल रंग का ढक्कन स्पार्कलिंग या कार्बोनेटेड पानी का संकेत देता है। पीले रंग का ढक्कन विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर पानी के बारे में बताता है। काला रंग अक्सर प्रीमियम या अल्कलाइन पानी की बोतलों पर पाया जाता है। वहीं गुलाबी रंग का ढक्कन ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता से जुड़ा हुआ है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।