ऑपरेटरों पर होगी कार्रवाई : केंद्र

नई दिल्ली, अनियमितता में शामिल रहने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए केंद्र ने आज कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों से संबंधित मिली शिकायतों की जाँच के लिए पाँच विशेष ऑडिटर नियुक्त किए गए थे जिनमें से एक ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जबकि बाकी रिपोर्ट के भी जल्द आने की संभावना है।

सरकार ने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा आय के संबंध में गलत आँकड़े मुहैया कराने की शिकायतें मिली थी। इस संबंध में नियुक्त विशेष ऑडिटर से मिली रिपोर्ट पर विभाग विचार कर रहा है।

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ताराचंद भगोरा, अजरुन चरण सेठी आदि सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के वायरलेस सुविधाएँ मुहैया कराने के बारे में तिकोण प्रा. लि. के खिलाफ एक शिकायत मिली है।

पायलट ने कहा कि मंत्रालय का संबंधित प्रकोष्ठ (वायरलेस प्लानिंग एंड कोआर्डिनेशन) मामले की जाँच कर रहा है। उन्होंने कहा कि अनियमितता में शामिल रहने वाली कंपनी से नियमानुसार राशि वसूली जाएगी जिसमें ब्याज और पेनाल्टी भी शामिल होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें