नरेन्द्र मोदी ने लांच किया इंडिया 272 प्लस

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 272 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के प्रयास के तहत ‘इंडिया 272 प्लस’ नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की।

FILE

मोदी की वेबसाइट के अनुसार यह एप्लीकेश केशन गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है और इसे एंड्रॉयड उपयोगकर्ता मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा भाजपा के ‘मिशन 272प्लस’ को देशभर में विस्तार देने का प्रयास किया गया है।

इसके जरिए देश में स्वयंसेवी खुली चर्चा में भाग ले सकते हैं और मोदी के आगामी भाषणों के लिए विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं।

अगले पन्ने पर, मोदी क्या कहते हैं इस एप्लीकेशन पर...


FILE

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर बड़े सशक्त नेता माने जाते हैं। गूगल सर्च ने उन्हें हाल ही में पहला स्थान दिया था। मोदी इस एप्लीकेशन पर ट्वीट किया कि इंडिया 272 प्लस की शुरुआत की गई है। यह एप्लीकेशन स्वयंसेवियों को आसानी से प्रभावी और रचनानात्मक रूप से योगदान देने में मददगार होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें