अमेरिका में बेरोजगारी दर उच्च स्तर पर

शनिवार, 7 नवंबर 2009 (10:33 IST)
अमेरिका में बेरोजगारी की दर अक्टूबर में 10.2 फीसद पर पहुँच गई, जो 26 साल का उच्च स्तर है। अक्टूबर में कंपनियों ने लागत घटाने के लिए कर्मचारियों की छँटनियाँ जारी रखी।

पिछले महीने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका में 1,90,000 नौकरियाँ खत्म हो गईं। सबसे अधिक छँटनियाँ निर्माण, विनिर्माण एवं खुदरा क्षेत्रों में की गईं।

आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में बेरोजगारी की दर बढ़कर 10.2 फीसद पर पहुँच गई, जो सितंबर में 9.8 फीसद थी। इससे संकेत मिलता है कि श्रम बाजार अब भी दबाव में है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें