सरकारी गेहूँ खरीद 20 फीसदी ज्यादा

शनिवार, 9 मई 2009 (10:48 IST)
गेहूँ की सरकारी खरीद पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 212.54 लाख टन हो गई है। पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 177.52 लाख टन की खरीद हुई थी।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा एकत्रित आँकड़ों के अनुसार अब तक खरीदे गए 212.54 लाख टन में से एफसीआई ने 38.81 लाख टन गेहूँ की खरीद की है जबकि सहकारिता संस्थाओं ने 57.66 लाख टन की खरीद की है। अधिकतम मात्रा पंजाब और हरियाणा में खरीदे गए गेहूँ की है।

आठ मई को पंजाब में खरीद की मात्रा 104.21 लाख टन थी जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 93.34 लाख टन थी। पिछले वर्ष पूरे सत्र में इस राज्य ने केन्द्रीय पूल में 99.40 लाख टन का योगदान किया था।

सरकार ने इस बार 244 लाख टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य रखा है। इस वर्ष 18 मार्च को मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में खाद्यान्न की खरीद करनी शुरू की जबकि अन्य राज्यों में उसने एक अप्रैल को खरीद शुरू की जो जून तक जारी रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें