एसबीआई को 3,133 करोड़ का मुनाफा

रविवार, 1 नवंबर 2009 (00:38 IST)
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 3,133 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 2,458 करोड़ रुपए रहा था।

बैंक ने कहा कि ताजा परिणामों की तुलना पूर्व वित्त वर्ष के आँकड़ों से नहीं की जा सकती है, क्योंकि इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र का एसबीआई में विलय हुआ था।

तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 33,101.65 करोड़ रुपए पर पहुँच गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 27,083.47 करोड़ रुपए रही थी।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,490.04 करोड़ रुपए रहा, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,259.72 करोड़ रुपए रहा था।

तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल आय 21,301.04 करोड़ रुपए रही, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 17,909.64 करोड़ रुपए रही थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें