कोयला आयात करेगी सीआईएल

सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (18:57 IST)
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी की जरूरतें पूरी करने के लिए 40 लाख टन ताप कोयले का आयात करेगी।

यहाँ एक कोयला शिखर सम्मेलन के दौरान कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) एन.सी.झा ने संवाददाताओं को बताया‘सीआईएल चालू वित्त वर्ष में एनटीपीसी के लिए 40 लाख टन ताप कोयले का आयात करेगी। निविदा नवंबर में जारी की जाएगी और कोयले की आपूर्ति अगले साल जनवरी में होने की उम्मीद है।’

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश का कुल कोयला आयात करीब 6 करोड़ टन रहेगा, जबकि बीते वित्त वर्ष में यह 5.7 करोड़ टन था।

सीआईएल के कोयला उत्पादन के बारे में झा ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 43.5 करोड़ टन लक्ष्य में से पहली छमाही में 18.9 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें