होंडा का नया 125 सीसी स्कूटर

सोमवार, 28 अप्रैल 2014 (18:47 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारत के स्कूटर बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने सोमवार को एक्टिवा 125 पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 58156 रुपए है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि एक्टिवा ब्रांड के तहत नया स्कूटर भारत के लिए होंडा का पहला 125 सीसी का ऑटोमैटिक स्कूटर है। यह दो विकल्पों में उपलब्ध होगा। स्टैंडर्ड संस्करण की कीमत 52,447 रुपए है, जबकि डीलक्स संस्करण की कीमत 58,156 रुपए है।

कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सू ने कहा, बेंगलुरु के निकट तीसरे संयंत्र के चालू होने के साथ होंडा नए वाहन के साथ ग्राहकों में उत्साह भरने को तैयार है। एक्टिवा 125 स्कूटर बाजार में होंडा की स्थिति और मजबूत करेगा।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2013.14 में स्कूटर की बिक्री 23.24 प्रतिशत बढ़कर 36,02,744 इकाइयों की रही जो 2012.13 में 29,23,424 इकाइयों की थी।

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के स्कूटरों की बिक्री 2013.14 में 33.99 प्रतिशत बढ़कर 19,02,859 इकाइयों की रही, जबकि हीरो मोटोकार्प के स्कूटरों की बिक्री 25.51 प्रतिशत बढ़कर 6,90,079 इकाइयों की रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें