सोने के आभूषण महँगे होंगे

कर्नाटक सरकर ने वित्त वर्ष 2011-12 के 1278.94 करोड़ रुपए के राजस्व अधिशेष वाले बजट में उत्पाद, मोटर वाहन कर और कुछ वस्तुओं पर मूल्यवर्धित करों (वैट) को बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा पेश बजट में अतिरिक्त उत्पाद शुल्क की दर को 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही इसमें मोटर वाहन कर दरों तथा प्रक्रियाओं में संशोधन का प्रस्ताव है। इन उपायों से राज्य को 1020 करोड़ रुपए के अतिरिक्त संसाधन जुटने की उम्मीद है।

आभूषण और सोने के अन्य उत्पादों पर वैट की दर को एक प्रतिशत से बढ़ाकर दो फीसदी किया गया है। ऐसी वस्तुओं जिन पर फिलहाल वैट की दर 13. 5 प्रतिशत की है, उन पर अब 14 फीसदी का वैट देना होगा। 2011-12 में कुल प्राप्तियाँ 83729 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इनमें से 66313 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्तियाँ और 17416 करोड़ रुपए की पूँजी प्राप्तियाँ होंगी। कुल व्यय 85319 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें