अब क्या दुबई होल्डिंग का नंबर

रविवार, 6 दिसंबर 2009 (23:50 IST)
दुबई वर्ल्ड के बाद अमीरात के शाह की निवेश कंपनी दुबई होल्डिंग ऋण पुनर्भुगतान में चूक करने वाली दूसरी सरकारी कंपनी बनने की दिशा में है।

संडे टाइम्स की रपट के मुताबिक‘पश्चिमी बैंकों में यह आशंका तेजी से पनप रही है कि दुबई होल्डिंग ऋण पुनर्भुगतान में चूक करने वाली दूसरी सरकारी कंपनी हो सकती है। यह कंपनी अमीरात के शाह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकदूम की कंपनी है।’

पिछले एक दशक में कंपनी ने खर्च के लिए काफी ऋण लिया है जिसमें दुबई में महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए 12 अरब डॉलर का ऋण शामिल है। इस ऋण के जरिए उसने एक निजी इक्विटी फर्म स्थापित की जिसने तुसाद में और बजट होटल चेन ट्रेवेलाज में हिस्सेदारी खरीदी।

दुबई में बैंकरों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि दुबई होल्डिंग ने रायल बैंक आफ स्काटलैंड और एचएसबीसी समेत अंतरराष्ट्रीय बैंकों और स्थानीय कर्जदाताओं से ऋण लिया है।

बार्कलेज कैपिटल के विश्लेषकों ने पिछले सप्ताह एक नोट लिखा कि दुबई होल्डिंग दुबई वर्ल्ड के बाद ऋण पुनर्भुगतान में चूक कर सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें