आईटी कंपनियों की आय 19 फीसदी बढ़ी

बुधवार, 12 अक्टूबर 2011 (18:20 IST)
भारतीय दूरसंचार उद्योग की आय वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान 19 फीसदी बढ़कर 4,38,296 करोड़ रुपए हो गई।

उद्योग के लिए यह वृद्धि उल्लेखनीय है क्योंकि 2008 की वैश्विक मंदी के दौरान उद्योग ने मात्र आठ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी। मंदी के चलते वैश्विक और भारतीय कंपनियों ने अपने आईटी खर्च में कटौती कर ली थी।

ये आंकड़े आईटी उद्योग से जुड़ी पत्रिका डॉटाक्वेस्ट ने तैयार किए है जो मीडिया कंपनी साईबरमीडिया की प्रमुख प्रत्रिका है। यह उद्योग की स्थिति पर सालाना अनुसंधान रपट तैयार करती है।

निष्कर्ष के मुताबिक 2010-11 में उद्योग की आय का दो तिहाई हिस्सा (66.4 फीसदी) निर्यात से आया जबकि घरेलू बाजार ने एक तिहाई (22.6 फीसदी) का योगदान किया।

हालांकि, घरेलू बाजार से होने वाली आय की वृद्धि दर निर्यात के मुकाबले ज्यादा रही। वित्त वर्ष 2011 में घरेलू बाजार से आय 23 फीसदी बढ़कर 1,47,152 करोड़ रुपए हो गई जबकि निर्यात से होने वाली आय 17 फीसदी बढ़कर 2,91,144 करोड़ रुपए हो गई।

उक्त अवधि में आईटी सेवा निर्यात 21 फीसदी बढ़ा और इंजीनियरिंग सेवाओं का निर्यात 22 फीसदी जबकि बीपीओ निर्यात की वृद्धि घटकर सिर्फ सात फीसदी रही जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 13 फीसदी थी। भारत से वित्त वर्ष 2010-11 में कुल 64 अरब डॉलर का सेवा निर्यात हुआ जिसमें आईटी सॉफ्टवेयर-सेवा और बीपीओ शामिल है।

साईबर मीडिया इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि 2009 और 2011 की मंदी ने उद्योग को ज्यादा दक्ष और परिपक्व बना दिया है। वृद्धि वापस लौट गई है इसलिए भारतीय आईटी उद्योग 2011-12 के दौरान और अधिक गहराई, रचनात्मकता और वैश्विक विस्तार करने की दिशा में बढ़ सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें