देश के सबसे बड़े निजी बैंक 'आईसीआईसीआई बैंक' का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में 35.30 प्रतिशत घटकर 744 करोड़ रुपए रह गया।
बैंक के बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 9,203 करोड़ रुपए रही। इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 10,391 करोड़ रुपए की कुल आय पर 150 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
बैंक ने अपने कार्यकारी निदेशक वी वैद्यनाथन को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ साइंसेज का प्रबंध निदेशक बनाने की घोषणा की गई है। इसी तरह संदीप बख्शी को कार्यकारी निदेशक बनाया गया है जबकि भार्गव दासगुप्ता को आईसीआईसीआई लोंबार्ड का प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाने की घोषणा की गई है।
इसमें कहा गया है कि यह नियुक्तियां एक मई 2009 से प्रभावी हो जाएँगी।