एफडीआई नीति के उल्लंघन की शिकायत

सोमवार, 12 अगस्त 2013 (18:08 IST)
FILE
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को माना कि उसे भारती वालमार्ट समेत कुछ कंपनियों के बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई नीति के उल्लंघन के कार्य में शामिल होने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

लोकसभा में रामसिंह कास्वां के प्रश्न के लिखित उत्तर में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि इन शिकायतों को विदेशी विनिमय प्राबंधन अधिनियम 1999 के दंड प्रावधानों में शामिल एफडीआई विनियमन के उल्लंघन के तहत भारतीय रिजर्व बैंक को भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचित किया है कि भारतीय वॉलमार्ट से जुड़े मामलों को आगे जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को भेज दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें