एफडीआई पर पड़ेगा मंदी का असर-कमलनाथ

सोमवार, 13 अक्टूबर 2008 (19:41 IST)
वैश्विक आर्थिक संकट के प्रभावों को कम आँकते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि इस माह निर्यात में 30 प्रतिशत की दर से वृद्धि जारी रहेगी, जबकि वित्तीय संकट के कारण प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह मंदा होगा।

उन्होंने यहाँ कहा वैश्विक स्तर पर नकदी संकट के कारण भविष्य में निवेश कुछ प्रभावित होगा। तथापि उन्होंने तत्काल यह भी जोड़ा कि इस वर्ष यह प्रभाव कम से कम होगा और इस वर्ष हम अपने एफडीआई लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। उन्होंने चालू वर्ष के लिए उम्मीद व्यक्त की कि एफडीआई प्रवाह 35 अरब डॉलर के लक्ष्य को लांघ जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें