एसबीआई लाइफ पर 70 लाख का जुर्माना

शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (23:37 IST)
बीमा नियामक इरडा ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर समूह बीमा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए एजेंटों को अधिक कमीशन देने के मामले में 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

इरडा के शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि नियम उल्लंघन की प्रकृति को देखते हुए नियामक इस नतीजे पर पहुंचा है कि इस तरह के भुगतान के 14 मामलों में प्रत्येक में 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाना उचित है।

दिशानिर्देशों के अनुसार बीमा कंपनी एजेंटों या कारपोरेट एजेंटों को नियामक द्वारा तय सीमा के अंदर ही कमीशन का भुगतान कर सकती है। इरडा ने कहा कि एसबीआई लाइफ ने 14 मास्टर पॉलिसीधारकों को दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर भुगतान किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें