कार में गन्ने से बना कपड़ा लगाएगी टोयोटा

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2010 (17:41 IST)
जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी कारों की आंतरिक सज्जा में ऐसा प्लास्टिक फैब्रिक लगाएगी जो 30 प्रतिशत गन्ने से बना है। कंपनी ने कहा कि इससे पेट्रोलियम की खपत कम होगी।

कंपनी ने कहा कि जिन पदार्थ से यह कपड़ा बनाया जाता है उसका नाम बॉयो पॉलीइथिलीन टेरेफथलेट या बायो-पीईटी है, का उपयोग दुनिया में पहली बार कार के आंतरिक सज्जा में किया जाएगा। फिलहाल इसका इस्तेमाल पीईटी बोतलों में किया जाता है।

नए हरित पदार्थ का उपयोग सबसे पहले लेक्सस सीट200 की डिक्की में किया जाएगा। ऐसी कारें अगले साल के शुरू में बाजार में आ जाएँगी।

बॉयो-पेट के बारे में कहा गया है यह वनस्पति आधारित प्लास्टिक है जो ज्यादा मजबूत, पेट्रोलियम की बचत करने वाला और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने वाला है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें