दुनिया की छठी सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी टाटा स्टील ने मंदी के प्रभाव के बावजूद चालू वित्तवर्ष के पहले माह में भारत में अपने उत्पादन और बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में खासी बढ़ोतरी दर्ज की है।
कंपनी के भारत में एकमात्र कार्यशील संयंत्र जमशेदपुर प्लांट के उत्पादन और बिक्री के जारी आँकड़ों के अनुसार अप्रैल में टाटा स्टील के भारतीय संचालन की कुल बिक्री 452000 टन रही है जो पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।
अप्रैल माह में संयंत्र में हाट मेटल, कच्चे इस्पात और बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन भी पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में क्रमश 30, 22 और 30 प्रतिशत अधिक रहा है।