दुबई संकट से रेमिटेंस प्रभावित नहीं होगा

शुक्रवार, 27 नवंबर 2009 (18:40 IST)
वित्त मंत्रालय ने कहा कि रीयल एस्टेट बाजार में आई मंदी से पैदा हुए वित्तीय संकट के चलते खाड़ी देश में भारतीयों द्वारा स्वदेश भेजा जाने वाला धन (रेमिटेंस) प्रभावित होने की संभावना नहीं है।

वित्त सचिव अशोक चावला ने बताया कि जब बड़ा संकट था, उस दौरान भारतीयों द्वारा स्वदेश धन भेजने के रुख में कमी नहीं आई। इसलिए इस संकट का रोजगार, वेतन और रेमिटेंस पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत को अपने कुल रेमिटेंस का एक चौथाई संयुक्त अरब अमीरात से प्राप्त होता है।

चावला ने हालाँकि कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर संकट के असर का आकलन करने के लिए वित्त मंत्रालय को थोड़ा वक्त लगेगा।

इसी तरह, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी ने कहा कि पिछले प्रमाणों के आधार पर पश्चिम एशिया में हाल ही में घटित घटनाक्रम का भारतीय रेमिटेंस पर कोई गंभीर असर नहीं पड़ना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें