फेसबुक 1.6 अरब डॉलर पूंजी निवेश करेगी

रविवार, 28 जुलाई 2013 (17:52 IST)
FILE
न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक इस साल 1.6 अरब डॉलर निवेश करेगी। भारत और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों में पैठ बढ़ने के साथ कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या में खासी वृद्धि हो रही है।

इस वर्ष की पहली छमाही में कैलीफोर्निया स्थित कंपनी ने डेटा सेंटर तथा भंडारण संबंधी ढांचागत सुविधा स्थापित करने एवं अन्य पर 59.5 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं।

इसके अलावा फेसबुक अधिग्रहण तथा पेटेंट जैसी अन्य संपत्ति खरीदने पर 22.1 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं।

फेसबुक ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को दी सूचना में कहा कि हमारा 2013 में करीब 1.6 अरब डॉलर निवेश करने का अनुमान है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें