भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में आज तीसरे चऱण में 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश की जिन 9 सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें भाजपा के कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता आज कर रही है। इसमें विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल है।
प्रदेश में आज तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 14.43 फीसदी मतदान हुआ है। राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 16.57 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम 12.23 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है। लोकसभा सीट बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23, भोपाल में 13.61, गुना में 16.43 , ग्वालियर में 12.75, मुरैना में 12.43, राजगढ़ में 16.57, सागर में 14.58 और विदिशा में 15.85 मतदान हुआ है।
विदिशा में शिवराज ने किया मतदान- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह ग्राम जैत में परिवार सहित मतदान किया। मतदान से पहले शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाट पर पहुंचकर नर्मदा मैया के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। साथ ही जैत स्थित खेड़ापति माता मंदिर में दर्शन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की। मतदान से पहले बहनों ने शिवराज सिंह को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और सिर पर हाथ रख उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, मतदान, लोकतंत्र की आत्मा है और लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। इसलिए सभी भाई-बहनों, बेटा-बेटियों से अपील है कि, अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, माताओं, बहनों का आशीर्वाद मेरे लिए देवी का आशीर्वाद है। ये चुनाव मेरे लिए अद्भुत रहा है, इस चुनाव में, मैं प्रेम की लहर में सवार रहा हूँ। मेरी बहनों का माताओं का, भांजे-भाँजियों का बुजुर्गों का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद अद्भुत था।
भोपाल में वीडी शर्मा ने किया मतदान-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित बूथ क्रमांक 223 रोज मैरी स्कूल में मतदान किया। इस मौके पर वीडी शर्मा ने लोकतंत्र के इस पवित्र त्योहार पर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। इसके साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भोपाल में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 184 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हर्षवर्धन नगर पूर्वी भाग कक्ष क्रमांक 6 में मतदान किया।