भारतीय बाजार में उतरी फोरमी मोबाइल्स

मंगलवार, 7 जून 2011 (19:07 IST)
चीन के प्रमुख मोबाइल ब्रांड फोरमी मोबाइल्स ने मंगलवर को भारतीय बाजार में अपने उत्पाद पेश किए।

भारत में इन उत्पादों को हांगकांग की विपणन एवं व्यापार कंपनी पीस टेलीकाम ने पेश किया है। पीस टेलीकाम के निदेशक अब्दुल गफ्फार ने बताया कि कंपनी ने अगले दो साल में भारत में 50 लाख हैंडसेट बेचने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि भारत में हर महीने 2.85 करोड़ नए कनेक्शन बिक रहे हैं इसलिए लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें