महिन्द्रा सत्यम ने परियोजना से हाथ खींचा

शनिवार, 12 सितम्बर 2009 (15:15 IST)
आईटी कंपनी महिन्द्रा सत्यम ने प्रस्तावित 7.5 करोड़ डॉलर की परियोजना वापस ले ली है। इससे ऑस्ट्रेलिया में डीकिन यूनिवर्सिटी में एक सॉफ्टवेयर हब स्थापित हो सकता था।

ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘गीलांग एडवरटाइजर’ के मुताबिक महिन्द्रा सत्यम ने डीकिन यूनिवर्सिटी में 7.5 करोड़ डॉलर की सॉफ्टवेयर हब परियोजना रद्द कर दी है, जिससे 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना थी।

महिन्द्रा सत्यम के एक प्रवक्ता ने उक्त घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि कंपनी ऑस्ट्रेलियाई सरकार से मिला धन लौटा देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें