यूएई का कच्चा तेल उत्पादन बढ़ेगा

शनिवार, 2 जनवरी 2010 (19:52 IST)
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कच्चे तेल उत्पादन की औसत क्षमता 2014 तक 12.5 प्रतिशत के इजाफे के साथ 30.6 लाख बैरल प्रतिदिन पर पहुँच जाएगी। अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी (आईईए) ने यह अनुमान लगाया है।

आईईए ने कहा है कि यूएई की कच्चे तेल उत्पादन की वर्तमान क्षमता 27.2 लाख बैरल प्रतिदिन की है। 2010 में यूएई की तेल उत्पादन क्षमता मामूली गिरावट के साथ 27.1 लाख बैरल प्रतिदिन रह जाएगी।

पर 2011 में यह बढ़कर 27.5 लाख बैरल प्रतिदिन हो जाएगी। 2012 में यूएई की कच्चे तेल उत्पादन की क्षमता 28.8 लाख बैरल प्रतिदिन तथा 2013 में 29. 9 लाख बैरल प्रतिदिन हो जाएगी।

बीते साल नवंबर माह में यूएई की तेल उत्पादन क्षमता 22.7 लाख बैरल प्रतिदिन की रही थी। जबकि अक्तूबर में यह 22.8 लाख बैरल प्रतिदिन की रही थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें