विनिवेश एक समस्याग्रस्त क्षेत्र-प्रणब

मंगलवार, 7 जुलाई 2009 (19:11 IST)
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि विनिवेश ‘एक समस्याग्रस्त क्षेत्र’ है। हालाँकि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी तरह के उपाय करेगी।

मुखर्जी ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि विनिवेश नि:संदेह एक समस्याग्रस्त क्षेत्र है, लेकिन साथ ही अर्थव्यवस्था की सेहत के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी, किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में आ रही बाधाओं को हटाने के लिए सभी तरह के उपाय करेगी। हालाँकि उन्होंने विशेषकर विनिवेश पर टिप्पणी करने से इनकार किया।

मुखर्जी ने कहा मैं गहराई में नहीं जा रहा हूँ। जो कुछ भी मैंने बजट भाषण में कहा है, मैंने व्यापक दिशानिर्देश और मानदंडों का संकेत दिया, लेकिन मैं क्षेत्र विशेष पर संकेत नहीं देना चाहूँगा।

वित्तमंत्री ने बजट भाषण में कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियाँ राष्ट्र की संपत्ति हैं और इस संपत्ति का हिस्सा लोगों के पास रहेगा। कंपनियों में न्यूनतम 51 फीसद हिस्सेदारी सरकार के हाथ में रखते हुए मैं लोगों को विनिवेश कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव रखता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें