वेतन वृद्धि में भारत एशिया में अव्वल

मंगलवार, 7 अप्रैल 2009 (23:27 IST)
वैश्विक मंदी के कारण जहाँ पूरी दुनिया में छँटनी और वेतन कटौती का बोलबाला है, वहीं भारत 10.8 प्रतिशत वेतन वृद्धि की संभावनाओं के साथ समूचे एशिया क्षेत्र में सबसे आगे ह

मानव संसाधन सलाहकार कंपनी इसीए इंटरनेशनल द्वारा वेतन रुझान पर कराए गए ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों में भारत में इस वर्ष वेतन में सबसे ज्यादा 10.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है।

कुशल और दक्षकर्मियों की देश में लगातार बढ़ती माँग इसकी प्रमुख वजह मानी गई है। सर्वेक्षण के अनुसार जहाँ इस क्षेत्र में वेतन बढ़ोतरी के अनुमानों में 40 फीसदी की कमी की आशंका हैं, वहीं एक तिहाई कंपनियाँ वेतन बढ़ाने की अपनी योजनाओं को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें