शीर्ष 10 कंपनियों ने गँवाए 62000 करोड़

सोमवार, 29 सितम्बर 2008 (10:32 IST)
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई आँधी में देश की शीर्ष 10 कंपनियों का 62000 करोड़ रुपए से अधिक का बाजार मूल्य ढह गया और इनकी रैंकिंग का क्रम भी उलट-पुलट हो गया।

शेयर बाजार में आई गिरावट को धता बताते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने अपने बाजार पूँजीकरण में 5590 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की। कंपनी ने दो पायदान की छलाँग लगाते हुए छठे पायदान पर कब्जा जमा लिया।

वहीं आईटीसी शीर्ष दस कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल हो गई, जबकि लॉर्सन एंड टुब्रो टॉप टेन से बाहर हो गई। आईटीसी ने अपने बाजार पूँजीकरण में 463.87 करोड़ रुपए की बढ़त हासिल की।

शुक्रवार को कारोबार के अंत में बाजार पूँजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस सबसे मूल्यवान कंपनियों की फेहरिस्त में सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियाँ, जबकि निजी क्षेत्र की चार कंपनियाँ रहीं।

मार्केट लीडर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना नंबर वन का खिताब बरकरार रखा। हालाँकि कंपनी के बाजार पूँजीकरण में 13221.85 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई और शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर कंपनी का बाजार पूँजीकरण 2.85 लाख करोड़ रुपए था।

वेबदुनिया पर पढ़ें