सत्यम मामले की सुनवाई सर्वोच्च प्राथमिकता

मंगलवार, 2 जून 2009 (11:32 IST)
उद्योग जगत को स्पष्ट संदेश देते हुए कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कई हजार करोड़ रुपए के सत्यम घोटाले में दैनिक सुनवाई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए मंत्रालय सीबीआई से बातचीत कर रहा है।

खुर्शीद ने बताया कि हम 100 दिनों की प्राथमिकता तय कर रहे हैं। इसमें से एक प्राथमिकता के अंतर्गत हम उचित न्यायिक प्रक्रिया देखना चाहेंगे, जो दैनिक सुनवाई की अनुमति दे।

उल्लेखनीय है कि अनुमानित 10 हजार करोड़ रुपए घोटाले की जाँच करने वाली एजेंसियों में एसएफआईओ भी शामिल है, जिसने सरकार को अपनी रपट सौंप दी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वे एसएफआईओ की ओर से सत्यम मामले में अलग से मुकदमा चलाए जाने के पक्ष में हैं, खुर्शीद ने कहा कि हम सभी चीजों का आकलन कर रहे हैं। हम सीबीआई के संपर्क में हैं। सरकार प्रक्रिया में तेजी लाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई के अलावा कंपनी मामलों का मंत्रालय मुकदमा चलाने के लिए कानून मंत्रालय से भी परामर्श कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें